मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
शिक्षकों पर अनावश्यक कार्रवाई से पनप रहा रोष
बांदा, के एस दुबे । बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश की तरह जनपद में भी संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया की जहां एक ओर शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री लखनऊ में और राष्ट्रपति दिल्ली में शिक्षकों को सम्मानित कर रहीं थीं वहीं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी, सैकड़ों शिक्षकों पर अनावश्यक कार्यवाही कर शोषण करने की प्रवृत्ति लिए बीएसए बदायूं द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर शिक्षक दिवस के दिन विद्वेष भावना से वहां के सम्मानित अध्यक्ष संजीव को न केवल निलंबित किया बल्कि धरना स्थल पर अन्य शिक्षकों को अपमानित भी किया। इसके पूर्व भी शिक्षकों को परेशान, शोषण करने के उद्देश्य से कार्रवाई की गई है। इसका विरोध संगठन द्वारा किया गया। पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन की गई इस कार्यवाही से सम्पूर्ण प्रदेश का शिक्षक अपमानित महसूस कर रहा है। बीएसए द्वारा विभागीय नियमों को ताक पर रख कर कार्यवाही प्रस्तावित की गई। ऐसा प्रतीत होता है की बीएसए बदायूं को नियमों की जानकारी ही नहीं है। एक ही व्यक्ति पर तथा एक ही प्रकरण पर दो अलग-अलग कार्यवाही किया जाना उनकी अल्पज्ञता और तानाशाही को प्रदर्शित करता है
ज्ञापन सौंपते शिक्षक संघ पदाधिकारीगण |
प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक यदि बीएसए बदायूं को दंडित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव का निलंबन आदेश निरस्त नही किया जाता है तो सम्पूर्ण प्रदेश का आक्रोशित शिक्षक 20 सितंबर से बीएसए कार्यालय बदायूं में धरना देगा। जिसका संपूर्ण दायित्व बीएसए बदायूं का होगा। जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने बताया की बांदा से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सिपाही हजारों की संख्या में अनिश्चितकालीन बदायूं धरने में प्रतिभाग करने को तैयार हैं। ज्ञापन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव, संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित, कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप, केपी सिंह, अंजना तिवारी, नंदिता चौहान, आराधना गौतम, निकहत रशीद भुवनेंद यादव, राजेश द्विवेदी, रमेश चंद्र पटेल, हरवंश श्रीवास्तव, इंद्रजीत निषाद, राजबीर सिंह, छोटे बाबू प्रजापति, अजय गुप्ता, शिवरतन प्रजापति, आशुतोष गौतम, अमित विश्वकर्मा, चंद्रशेखर त्रिपाठी, संतोष सविता विनय प्रताप सिंह, सुनील वर्मा, केपी सिंह, राजेश तिवारी, विजेंद्र सोनकर, शीतल प्रसाद, नरेंद्र चौरसिया, अजय शिवहरे, ज्ञानेंद्र कुमार, रोहित पांडे, श्यामसुंदर वर्मा, सत्यप्रकाश शुक्ला, देवेश निगम, शशांक मिश्र, नरेंद्र सोनी, अशोक अग्निहोत्री, सुशील मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment