चोरी के दो ट्रैक्टरों के साथ छह गिरफ्तार, दो फरार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 13, 2023

चोरी के दो ट्रैक्टरों के साथ छह गिरफ्तार, दो फरार

वाहिदपुर रोड पर बंद ईंट भट्ठे से पकड़े गये चोर

जुआं व शराब के लती हैं पकड़े गये अभियुक्त : एसपी

फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हसवा व रामपुर से चुराये गये ट्रैक्टरों व ट्राली को ललौली व थरियांव पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाहिदपुर रोड पर बंद ईंट भट्ठे से बरामद करते हुए मौके से छह चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्त जुआं व शराब के लती हैं। जिसमें तीन लोगों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। फरार दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है। बुधवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि दो सितंबर व ग्यारह सितंबर की रात्रि ग्राम हसवा व रामपुर से ट्रैक्टर व ट्राली चोरी होने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। ट्रैक्टर व ट्राली की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें प्रयासरत थीं। मुखबिर की सूचना पर ललौली व थरियांव थाने की संयुक्त टीम ने वाहिदपुर रोड पर बंद ईंट भट्ठे में छापा मारा। जहां से पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर व ट्रालियों को बरामद कर लिया। मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये चोरों ने अपने नाम करन पासवान पुत्र मातादीन निवासी कृष्णानगर पश्चिमी थाना ललौली, शिव वर्मा पुत्र शिवराम निवासी


गोकुलपुर थाना बिंदकी हाल मुकाम 80/07 राधानगर बक्सपुर थाना राधानगर, अजय पटेल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी रेल बाजार थाना कोतवाली, राजीव गुप्ता पुत्र स्व. जवाहर लाल गुप्ता निवासी रेल बाजार, अनुज पासवान पुत्र स्व. विकास पासवान निवासी सर्वोदयनगर कस्बा बहुआ थाना ललौली व नितिन सिंह पुत्र नरसिंह निवासी आकिलाबाद थाना ललौली बताया। एसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर व तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं। इस मामले में दो अभियुक्त राजेश लोधी पुत्र रामेश्वर निवासी कसरहा का पुरवा मजरे सुलेमाबाद थाना हथगाम व दीपक पुत्र अज्ञात निवासी सुखाई सिमरा थाना थरियांव फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त शातिर अपराधी हैं। अभियुक्त राजेश लोधी के विरूद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में 19 आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी का सामान राजेश लोधी को बेंचने की बात स्वीकार की है। थरियांव के हसवा से चोरी ट्रैक्टर ट्राली में से ट्राली गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर अभियुक्त राजेश लोधी के घर से बरामद की गई है। अभियुक्त राजेश लोधी थाना हथगाम का हिस्ट्रीशीटर भी है। दीपक ट्रैक्टर चोरी में मास्टर चाभी का उपयोग करता है। अभियुक्तों ने यह भी बताया है कि ट्रैक्टर ट्राली को कोई चेक नहीं करता इसलिए चोरी करके बेंचने में आसानी रहती है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त जुआं व शराब के लती हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में ललौली थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, इसी थाने के उपनिरीक्षक विजय कुमार त्रिवेदी, हसवा चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह, थरियांव थाने के उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव, ललौली थाने के कांस्टेबल राहुल निषाद, प्रदीपक ुमार यादव, शिव प्रताप सिंह, हरिओम सिंह, राम कुमार, नागेंद्र कुमार यादव थाना थरियांव शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages