समय से पहले बंद मिले पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 29, 2024

समय से पहले बंद मिले पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय

गैर जिम्मेदाराना रवैये से बच्चों का भविष्य खतरे में 

कमासिन, के एस दुबे । सरकार बालक बालिकाओं को प्राथमिक स्तर से पूर्व माध्यमिक स्तर तक गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है वहीं शिक्षा विभाग के कमासिन ब्लाक क्षेत्र में स्थित कुरेहा जूनियर हाई स्कूल और अमिलिहा प्राथमिक विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक समय से पूर्व ही विद्यालय बंद कर नौनिहाल बच्चों को शिक्षा के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए हैं। इस संदर्भ की शिकायत कई बार ग्राम वासियों द्वारा किए जाने के बावजूद भी विद्यालयों का औचक निरीक्षण सक्षम अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया। जिससे शिक्षक लापरवाह बने हुए हैं। मीडिया कर्मियों की टीम कमासिन ब्लाक क्षेत्र में विकास योजनाओ की जानकारी करने हेतु क्षेत्र भ्रमण में थी ।रास्ते में विद्यालयों के बंद होने पर, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार  प्रातः 10:00 बजे के आसपास विद्यालय खुलते हैं और समय से पूर्व बंद भी कर दिए जाते हैं। जबकि शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक और जूनियर विद्यालयो के खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे और बंद होने का समय दोपहर 3:00 बजे है। फिर भी 10:00 बजे विद्यालय खोलकर 2:00 बजे दोपहर में ही विद्यालय बंद करना विद्यालयों में अध्ययनरत बालक, बालिकाओ के साथ खिलवाड़ करना जैसा प्रतीत हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार कुरेहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र सहित अनुदेशक दिनेश कुमार और शील निधि सेठ कार्यरत हैं। इसी प्रकार प्राथमिक


विद्यालय अमिलिहा पूर्व में प्रधानाध्यापक शिव नारायण सहायक अध्यापक उमाकांत शिक्षा मित्र गौरव सिंह कार्यरत हैं। कुरेहा जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 6, 7 और 8 में 130 छात्र ,छात्राएं पंजीकृत हैं ।वहीं प्राथमिक विद्यालय अमिलिहा  में मात्र 35 बालक बालिकाएं पंजीकृत है। इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी कमासिन से संपर्क करने पर मोबाइल में इनकमिंग सुविधा उपलब्ध न होने पर उनका पक्ष नहीं मिल सका। जिससे विद्यालय बंद होने के संदर्भ में वास्तविक जानकारी नहीं मिल सकी है ।प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवनारायण ने दूरभाष में बताया कि मैं बीआरसी में चल रहे प्रशिक्षण में सम्मिलित होने चला आया हूं और मेरा सहायक अध्यापक उमाकांत बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक का दायित्व निभा रहा है।  विद्यालय खोलने बंद करने की जिम्मेदारी वहां के शिक्षामित्र गौरव सिंह को दिए गई थी ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages