डीएम ने गाजीपुर सीएचसी का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 28, 2024

डीएम ने गाजीपुर सीएचसी का किया निरीक्षण

गर्भवती महिला से स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं की ली जानकारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाजीपुर का औचक निरीक्षण किया। रजिस्ट्रेशन कक्ष, ओपीडी कक्ष, पीएनसी कक्ष, एएनसी कक्ष, ट्रायेज रूम, स्क्रब रूम, नर्स ड्यूटी कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, आयुष्मान भारत कक्ष, प्लास्टर कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, डॉट्स सेंटर, ड्रग स्टोर, एक्सरे रूम, हर्बल गार्डन, प्रसव कक्ष इमरजेंसी, मेडिकल स्टोर में संचालित गतिविधियों को देखा। अधीक्षक को निर्देश दिए कि मरीज जब रजिस्ट्रेशन कराने आएं उसी के साथ उनकी आभा आईडी भी जनरेट कर दें उसके लिए अलग से विंडो बनाए तथा ओपीडी रजिस्टर में मरीज की आभा आईडी अंकित करें और मरीजों की संख्या के अनुसार अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था कर लें जिससे गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को बैठने में सुविधा हो। कोल्ड चेन रूम में रखी गई वैक्सीनों को देखा और आईएलआर में वैक्सीन भंडारण की प्रक्रिया को जाना, सीएमओ

गाजीपुर सीएचसी का निरीक्षण करते डीएम रविन्द्र सिंह।

को निर्देश दिए कि समयानुसार सभी मरीजों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों का टीकाकरण कराएं। प्रतिदिन बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सुनिश्चित करें। साफ-सफाई व पीने के पानी की व्यवस्था संतोषजनक पाए जाने पर अधीक्षक को आगे भी ऐसी व्यवस्था बनाए रखने को कहा, नर्स ड्यूटी रूम में प्रसव कक्ष रजिस्टर को देखा। उनमें अंकित सभी पैरामीटरों की जानकारी ली अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि सभी डिटेल मंत्रा पोर्टल पर फीड किया जाता है। जिलाधिकारी ने सुनीता नाम की गर्भवती महिला से स्वास्थ्य केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी की तथा अधीक्षक को निर्देश दिए कि सर्दियों में ब्लोअर व कंबल की व्यवस्था तत्काल करे। इंजेक्शन कक्ष में आने वाले सभी मरीजों के लिए इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली। कहा कि एआरबी, एएसबी, का स्टॉक मेंटेन रखें। आयुष्मान भारत कक्ष में प्रतिदिन बनने वाले आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली। अधीक्षक को निर्देश दिए कि 70 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं और सभी गर्भवती महिलाओं की सुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन व अन्य आवश्यक जांच कर रिपोर्ट से ससमय अवगत कराएं। मेडिकल स्टोर में दवाओं की उपलब्धता को देखा और सीएमओ को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि दवाओं की उपलब्धता निर्बाध रूप से बनी रहे। परिसर स्थित हर्बल गार्डन में और औषधीय पौधों को लगवाने के निर्देश अधीक्षक को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरि, सीएचसी अधीक्षक डॉ. पंकज गुप्ता, चिकित्साधिकारी डॉ. केके यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages