सीआईसी में सौरभ ने गृह परीक्षा में किया टॉप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 30, 2024

सीआईसी में सौरभ ने गृह परीक्षा में किया टॉप

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में गृह परीक्षाओं का वार्षिक परीक्षाफल घोषित हुआ। परीक्षा परिणाम 88.95 फीसदी रहा। पूरे विद्यालय में कक्षा नौ के छात्र सौरभ विश्वकर्मा ने कॉलेज टाप किया। शनिवार को इंटर व्यावसायिक वर्ग में छात्रा रंजना सिंह ने सर्वाधिक अंक पाकर टॉप किया है। दूसरा स्थान आरती को मिला, तीसरा प्रदीप यादव व विकास कुमार को मिला। कक्षावार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चैहान ने सभी टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र व रिजल्ट कार्ड तथा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि जो छात्र-छात्रायें अच्छे अंकों से पास हुए हैं, उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जो किन्हीं कारणों से पीछे रह गए हैं, वे निराश न हों। अगले शैक्षिक सत्र में मनोयोग से

 श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य।

पढ़ाई करें और अच्छे अंक लाकर नाम रोशन करें। शिक्षा ही वह सीढ़ी है, जो व्यक्ति को लक्ष्य तक पहुंचा सकती है। कठिन परिश्रम से पढ़ाई की जरूरत है। जो छात्र-छात्रायें गृह परीक्षा में अपनी कक्षाओं में अलग-अलग टॉप किये है, वह खूब मेहनत से पढ़ाई करें, ताकि आगामी बोर्ड परीक्षा में यूपी की मेरिट में आ सकें। विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस मौके पर मुख्य अनुशासन अधिकारी फूलचंद्र चंद्रवंशी, डॉ रमेश सिंह चंदेल, ऋषि कुमार शुक्ला, वीरेंद्र शुक्ला, विवेक तिवारी, रामगोपाल दुबे, सतीश रैकवार, विजय कुमार पांडेय, जयशंकर प्रसाद ओझा, सुनील शुक्ला, रामबचन सिंह, शंकर प्रसाद यादव, कुंवर प्रताप सिंह, डॉ आलोक कुमार शुक्ला, तीरथ प्रसाद, शक्ति प्रताप सिंह सेंगर, प्रदीप शुक्ला, रमेश कुमार, पुष्पेंद्र, रामशरण, पवन आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages