सेवानिवृत्त कर्मी व पत्नी के इलाज पर खर्च पैसों में ट्रेजरी बाबू ने मांगा कमीशन
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर भ्रष्ट बाबू पर कार्रवाई की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । कई गंभीर बीमारियो से ग्रसित सेवानिवृत्त कर्मी ने खुद के व पत्नी के मेडिकल बिल भुगतान के एवज में बाबू पर बीस प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाबू के भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कार्रवाई की मांग किया है। अधिशाषी अभियंता निचली गंगा नहर कार्यालय से आशुलिपिक पद से 2007 में सेवानिवृत्त राम मनोहर अवस्थी नासिरपीर कालोनी में निवास करते है। रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने ट्रेजरी विभाग के बाबू मनीष राय पर उनके व बीमार पत्नी के चिकित्सकीय क्षतिपूर्ती के बिलों के भुगतान में 20 प्रतिशत कमीशन की मांग करने व पैसे न देने पर अड़चन डालकर भुगतान रुकवाने का आरोप लगाया। पत्रकारो से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह एनीमिया, बॉन काइटिस, अस्थमा समेत अन्य रोग से पीड़ित है एव उनकी पत्नी शकुंतला देवी गॉलब्लेडर में पथरी के ऑपरेशन के
पत्रकारों से बातचीत करते सेवानिवृत्त कर्मी व उनकी पत्नी। |
बाद से लीवर इंफेक्शन व एनीमिया आदि रोग से पीड़ित है जिसका निरन्तर इलाज चल रहा है। उन्होंने मेडिकल बिलो को अधिशाषी अभियंता निचली गंगा नहर के कार्यालय से 28 फरवरी को भुगतान के लिये ट्रेजरी में प्रेषित किया था जहां कार्यरत लिपिक मनीष राय द्वारा बिलो को भुगतान के एवज में 20 प्रतिशत की मांग की गयी। पैसे देने में असमर्थ होने पर उन्हें बिलो को अगले महीने लाने को कहा गया। बिलो का भुगतान न होने पर उन्हें इलाज जारी रखने में समस्या हो रही है। जबकि शासन द्वारा मेडिकल बिलो के भुगतान को दस दिनों में करने का नियम है। उन्होंने लिपिक पर मूल रकम का 20 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए भ्रष्ट कर्मी पर कार्रवाई की मांग किया।
No comments:
Post a Comment