जेई, मीटर रीडर के बाद निविदा कर्मी पर हुई कार्रवाई
फतेहपुर, मो. शमशाद । भ्रष्टाचार के आरोप में जेई के निलंबन के बाद विभाग के निविदा कर्मी सौरभ यादव की शिकायते मिलने के बाद कम्पनी ने सेवाएं समाप्त कर दी। प्राइम वन कम्पनी की ओर से शांतिनगर पावर हाउस में तैनात कर्मी सौरभ यादव की सेवाओ के दौरान अनियमिताओं के आरोपों के कारण उनके पद से निष्काषित करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने का कारण बताया गया है। प्राइम वन वर्क फोर्स के अस्थाई स्टाफिंग एव प्रशासन के उप महाप्रबंधक धवल अग्रवाल की ओर से भेजे गये निलबंन व सेवा समाप्ति के पत्र में निविदा कर्मी पर बिजली चोरी रोकने में असमर्थ रहने व कर्तव्यों के निर्वाहन में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए ततकाल पद से निष्काषित
निविदा बिजली कर्मी। |
करते हुए सेवाएं समाप्त करने का निर्देश दिया गया। पूर्व में शासन द्वारा शान्तिमगर पावर हाउस के जेई पर र्भ्ष्टाचार के आरोप में निलंबन किया गया था जेई को मुख्य अभियंता कार्यालय मिर्जापुर से अटैच किया गया था। वही निविदा कर्मी की सेवाएं समाप्त करने के विषय मे उप खण्ड अधिकारी शांतिनगर आशीष मिश्रा ने बताया कि पूर्व में जेई,मीटर रीडर समेत अन्य कर्मियों पर कार्यो के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई थी जिसके क्रम में सम्बंधित एजेंसी द्वारा निविदा कर्मी सौरभ यादव की सेवाएं ततकाल प्रभाव से समाप्त करने का कम्पनी द्वारा आदेश पत्र जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment