समारोह में वितरित किया गया वार्षिक रिजल्ट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 6, 2024

समारोह में वितरित किया गया वार्षिक रिजल्ट

रैंक के मुताबिक प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी पुरस्कार दिया गया

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को कक्षा नर्सरी से नौवीं एवं ग्यारहवीं तक की कक्षाओं का वार्षिक रिजल्ट तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रिजल्ट वितरण के साथ-साथ पुरस्कार वितरण भी किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से नौवीं एवं ग्यारहवीं तक की कक्षाओं में  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंक के अनुसार जैसे प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार प्राप्त किए हुए बच्चे और उनके अभिभावक बहुत खुश दिखाई दिए। इस वार्षिक रिजल्ट तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेंद्र कुमार एसडीएम, अतर्रा तथा विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार गुप्ता एजीएम आर्यावर्त बैंक तथा विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव शरण कुशवाहा जी

छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड देते अतिथि

प्रधानाचार्या प्रीथी. जी. डायरेक्टर आरके वर्मा, अंकित कुशवाहा तथा अभिभावक बंधु और शिक्षक गण उपस्थित रहे। चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा आए हुए मुख्य अतिथि राघवेंद्र कुमार (एसडीएम साहब) तथा विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार (एजीएम साहब) का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन विद्यार्थियों से बोले जो पुरस्कार नहीं प्राप्त किया कि अपना धैर्य न खोएं और प्रयत्नशील रहें। आगे सफल जरूर होंगे जो पुरस्कार प्राप्त किए हैं उनको शुभकामनाएं दिए। अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में सभी छात्र एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन को इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए   विधालय की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और सभी छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, श्रीनाथ बिहार,  के निदेशक अंकित कुमार कुशवाहा और तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अतर्रा के निदेशक आरके वर्मा भी उपस्थित रहे। विधालय के सभी शिक्षकों ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages