चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में दरोगा रामकुमार की टीम ने दस जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ दबोचा है। रविवार को दरोगा राम कुमार की टीम ने छापेमारी कर जुआ खेलते रामनारायण पुत्र सदाशिव, राजू पुत्र कल्लू, रामसजीवन, राममिलन पुत्र मदन, रज्जन पुत्र रामबहादुर, झुल्लूराम पुत्र शिवनरेश, पृथ्वीराम पुत्र राम
पुलिस गिरफ्त में जुआरी। |
बहादुर निवासी बीच का पुरवा मानपुर, शिवबिलास पुत्र प्रहलाद खोर का पुरवा, संदीप कुमार पुत्र रामप्रताप व नत्थू पुत्र शिवलोचन निवासी खरईया पुरवा को ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते दबोचा है। जुआरियो के कब्जे से मालफड़ से 2110 रुपये व ताश के 52 पत्ते, जामा तलाशी से 2850 रुपये बरामद किये। जुआरियों पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। टीम में दरोगा रामकुमार, दीवान वीर सिंह, सिपाही विवेक कुमार व अखिलेश शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment