सफाई अभियान से आई है जागरूकता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 31, 2024

सफाई अभियान से आई है जागरूकता

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कामदगिरि स्वच्छता समिति ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ तीर्थ अभियान 109वां स्वच्छता अभियान कामतानाथ परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसी चैराहा से तृतीय मुखारविंद तक चलाया। रविवार को कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा कि गांधी जी का सपना था कि सब भारतवासी स्वच्छता के महत्व को समझें। उस पर अमल करें। पर्यावरण को भी साफ रखने में सभी को आगे आना चाहिए। ये उनका सौभाग्य है कि देवता समान व्यक्ति के कहने से उनके सहयोग से कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता अभियान

 सफाई करते समिति के लोग।

चलाया जा रहा है। कामतानाथ पर्वत के आसपास एक भी कचरा न रहे। पहले से काफी हद तक सफलता मिल रही है। पहले पर्वत की तरफ कचरा बहुत रहता था, अब उतना नहीं है। ये स्वच्छता अभियान चलने से कामतानाथ परिक्रमा में जागरूकता आई है। कामतानाथ परिक्रमा के निवासियों का अच्छा सहयोग मिला कि पर्वत की ओर स्वच्छता बनाये हैं। अपील किया कि आगे भी इसी ढंग से स्वच्छता बनाये रखें। स्वच्छता का महत्व स्वच्छ-सुंदर भारत अच्छा विचार है। स्वच्छ एवं सुंदर चित्रकूट बने, सभी को प्रयास करना चाहिए। आज के अभियान में जितेंद्र केसरवानी, राजेंद्र त्रिपाठी, जानकी कुशवाहा, अंकुर केसरवानी, मनोज कुशवाहा, हनुमान दास सिंह, विनोद कुमार, नगर पालिका टीम आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages