फतेहपुर, मो. शमशाद । सिटी फैशन रेडीमेड गारमेंट का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्या एडवोकेट द्वारा फीता काटकर किया गया। चेयर मैन ने दुकान की व्यवस्था पर खुशी जताते हुए इसे लोगो के लिये लाभकारी होने की बात कही। शनिवार को चौक स्टेशन रोड स्थित पनी मोहल्ला स्थित सिटी फैशन रेडीमेड गारमेंट शाप का मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयर मैन राजकुमार मौर्या द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संचालक शाहनवाज अनवर व सऊद अनवर द्वारा मुख्य अतिथि चेयर मैन राजकुमार मौर्या का बुके भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत
शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य। |
किया गया। संचालक शाहनवाज अनवर व सऊद अनवर ने बताया कि प्रतिष्ठान में जेन्ट व युवाओ से सम्बंधित फॉर्मल पार्टी वियर एव कैजुअल वियर पैंट शर्ट जीन्स टी शर्ट,लोवर टीशर्ट, काटराइज, नान डेनिम, ट्रैक सूट, ब्लेजर कोट पैण्ट, आदि के बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध है बताया कि ईद के अवसर पर शानदार ऑफर के साथ विशेष छूट दी जा रही है। इस मौके पर जय प्रकाश पटेल, जेपी यादव, मो. तनवीर, फुरकान कमाल, गुफरान, मोनिस, इमरान, तौफीक आदि रहे।
No comments:
Post a Comment