अकीदत के साथ निकला हज़रत अली का ताबूत जुलूस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 30, 2024

अकीदत के साथ निकला हज़रत अली का ताबूत जुलूस

फ़तेहपुर, मो. शमशाद । मौला-ए-कायनात हजरत अली (रजि अ) का ताबूत जुलूस बड़ी ही अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान आयोजित मजलिस में मौलाना ने खि़ताब करते हुए हजरत अली के जीवन एवं शिक्षाओं का वर्णन किया। जुलूस ताबूत व अलम मौलाए-ए-कायनात बाकरगंज की जानिब से मौला ए कायनात हजरत अली का हर वर्ष की भांति ताबूत जुलूस आयोजक एवं कमेटी के प्रबंधक सैय्यद समरतूल एन नकवी के बाकरगंज चांद खां का हाथा स्थित निवास से निकाला गया। जो सैय्यद नज़ीरुल मोहसिन के निवास से होता हुआ वापस नवाब बारगाह याकूब हुसैन

ताबूत जुलूस निकालते शिया समुदाय के लोग।

चाँद खां का हाथा में पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस से पूर्व आयोजित मजलिसे गमे बरपा हुई जिसमें इमामे जुमा वल जमात सैय्यद मो. दानिश नकवी ने खि़ताब करते हुए हजरतअली (रजि अ) के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ ही उनकी शिक्षाओं को अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान शिया समुदाय के लोगों ने इमाम ए अली की शहादत पर शोक मनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages