ग्लोबल पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल पाकर चहके नौनिहाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 30, 2024

ग्लोबल पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल पाकर चहके नौनिहाल

फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को केंद्रीय शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त, शहर के राधानगर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ग्लोबल पब्लिक स्कूल में एनुअल रिजल्ट डे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपने परीक्षाफल व पुरस्कार को प्राप्त करके बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पुरस्कार समारोह में कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के पुरस्कार के अतिरिक्त कुछ विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए। जिसमे मोस्ट डिसिप्लिंड स्टूडेंट ऑफ द इयर शुभी विश्वकर्मा, मोस्ट पंक्चुअल स्टूडेंट ऑफ द इयर अर्पिता राजावत, क्लीनलीनेस अवार्ड सिद्धि, राइजिंग स्टार ऑफ द इयर दिव्यांशी, हिंदी कैलीग्राफी अवार्ड रिशु अग्रहरि व नंदिनी, इंग्लिश कैलीग्राफी अवार्ड जानवी व शिखर, मोस्ट इनोवेटिव स्टूडेंट ऑफ द इयर दैविक तथा विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र रिशू अग्रहरि को एक्स्ट्रा आर्डिनरी स्टूडेंट ऑफ द इयर का खिताब

बच्चों को परीक्षाफल व उपहार वितरित करते प्रबंधक उमेश गुप्ता।

दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक उमेश गुप्त एवं प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा के परिणाम हमे कुछ सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। हम सबको अपने जीवन में किसी भी परीक्षा के परिणाम को सकारात्मक रूप में लेना चाहिए। उनसे कुछ न कुछ सीखकर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रबंधक उमेश गुप्त ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रुद्रेश त्रिपाठी, असरा जाफरी, अपर्णा कसौधन, नमृता त्रिपाठी, अंजली सविता, हिमांशु मिश्र, वर्षा शुक्ला, दीपक शुक्ल, शिवम तिवारी समेत समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages