बांदा, के एस दुबे । रमजान माह में मासूम बच्चों में भी रोजे का शौक देखा जा रहा है। ऐसी ही एक बानगी में सिर्फ 7 और 9 वर्ष के दो सगे भाई-बहन तैमूर और आयमा ने शुक्रवार को जुमा के दिन पहली बार रोजा रखा। तेज गर्मी में 13
तैमूर और आयमा |
घंटे से भी ज्यादा भूख-प्यास की शिद्दत खुशी से बर्दाश्त की। दोनों नन्हे रोजदारों के पिता मो. शाहनवाज वह मां अनीशा और परिजनों ने उन्हे दुआओं के साथ ईनाम दिए।
No comments:
Post a Comment