तेईस पदों के लिए 37 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 4, 2024

तेईस पदों के लिए 37 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मॉडल बार एसोसिएशन चुनाव, 15 को नाम वापसी

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । मॉडल बार एसोसिएशन के चुनाव में चार अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि घोषित की गई थी। तय समय के मुताबिक चार बजे के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी जयचंद्र प्रकाश तिवारी एडवोकेट ने दो दिन में किए गए कुल नामांकन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 23 पदों के चुनाव में कुल 37 प्रत्याशी ने तीन व चार अप्रैल को नामांकन दाखिल किया। जिनमें अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी इन्द्रेश कुमार पांडेय एडवोकेट व रामचंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी यूसुफ़ सिद्दीकी, हेमदत्त निषाद, उपाध्यक्ष पद के दो पदों के लिए चार प्रत्याशी आशीष कुमार श्रीवास्तव, अजीत मान सिंह, विनोद कुमार कश्यप, चन्द्रभान सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए चार प्रत्याशी मोहम्मद रिज़वान अहमद, नदीम सिद्दीक़ी अरुण कुमार अवस्थी, राघवेंद्र मौर्य महामंत्री के एक पद के लिए तीन प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव, संजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार पाण्डेय एडवोकेट, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए विनोद कुमार यादव, मुकुल वाजपेयी, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए राम विनोद मौर्य  व उमेश कुमार बाजपेई, कोषाध्यक्ष पद के लिए अखिलेश सिंह व जितेंद्र

माडल बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी।

कुमार द्विवेदी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए मात्र एक नामांकन आशीष कुमार दीक्षित, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के छह पदों के लिए लक्ष्मीकांत अवस्थी, रमाशंकर सिंह, राम आसरे, पुष्प नारायण शुक्ला, देवारी लाल, कृष्ण पाल सिंह, कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के छह पदों में नौ प्रत्याशी बृजेश कुमार, प्रशांत यादव, उमेश कुमार, अजय कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, कुमार गौरव, दीपक कुमार तिवारी, सुनील कुमार मिश्रा, धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया है। इस प्रकार कुल 23 पदों के लिए 37 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। जिसमें वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के छह पदों के लिए कुल छह प्रत्याशी व संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए मात्र प्रत्याशी मैदान में होने की वजह से इनका निर्विरोध निर्वाचित होने तय है। नामांकन दाखिल किए गए प्रत्याशियों का नाम वापसी का समय 15 अप्रैल निर्धारित किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages