जगह-जगह फंसे शव, मुर्दां की दुर्गंध से लोग परेशान
फतेहपुर, मो. शमशाद । निचली रामगंगा नहर में शैवाल इस कदर है कि नहर का पानी कम अब केवल हरी घास नजर आ रही है। नहर में कुड़नी, मुसाफ़ा के पास से कोरसम तक भयंकर शैवाल ने नहर को अपने कब्जे में कर लिया है। अब इस शैवाल में पशु पानी पीने जा रहे तो फंस रहे हैं। शैवाल की जकड़ में मृत मवेशियों के शव जगह जगह फंसे हैं। मृत शवों की दुर्गन्ध से लोग परेशान हो रहे हैं। आस-पास गांव पधारा, जलाला, शाहजहांपुर के लोग शिकायत
नहर में गंदगी का दृश्य। |
कर रहे हैं। नहर विभाग की उदासीनता से आजिज युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत किया है। उन्होंने कहा कि आज तक नहर इतनी गंदी कभी नही हुई। मृत शव, कूड़ा कचरा, शैवाल से टेल तक पानी नही पहुंच रहा है। मुर्दे कुत्ते नोच रहे हैं जिसकी दुर्गन्ध से लोग परेशान हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment