संचारी रोगों के उत्पन्न होने में गंदगी एक महत्वपूर्ण हिस्सा : पवन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 1, 2024

संचारी रोगों के उत्पन्न होने में गंदगी एक महत्वपूर्ण हिस्सा : पवन

सीडीओ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का नगर पालिका से किया शुभारंभ

फतेहपुर, मो. शमशाद । एक से तीस अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस से तीस अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान का सोमवार को नगर पालिका परिषद के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीरा ने गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने कहा कि हमारे आस-पास मौजूद गंदगी से ही संचारी रोग उत्पन्न होते हैं। इसलिए सफाई पर विशेष ध्यान दें। तभी रोगों से बचाव संभव है। उन्होने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बाल विकास, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा, नगर निगम, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग को जो दायित्व सौंपे गए है आपस में समन्वय बनाते हुए टीम भावना के साथ जिम्मेदारी के साथ शत प्रतिशत अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के बारे में जागरूकता फैलाएं साथ ही लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करें। मच्छर से बचाव

गुब्बारे उड़ाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते सीडीओ।

हेतु सभी उपाय करें। अपने घरों में कूलर, पानी की टंकियों की साफ सफाई नियमित करें, पानी बदलते रहे। आशा, आंगनबाड़ी घर-घर जाकर 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों अथवा क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्ति पाए जाए तो उनके घर के प्रमुख जगह पर स्टीकर लगाएं साथ ही चिकित्सा परामर्श दें और बुखार के रोगियों की सूची, आईएलआई (इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षणयुक्त रोगियों की सूची, कुष्ठ रोग, फलेरिया रोग एवं कालाजार रोग के लक्षणयुक्त रोगियों चिन्हित करे साथ ही नागरिको से संचारी रोगों के नियंत्रण की जानकारी भी साझा करें। उन्होंने उपस्थित आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं नागरिकों को शपथ भी दिलाई। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इश्तियाक अहमद ने बताया कि संचारी/संक्रामक रोग ऐसे रोग है जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वास्थ्य व्यक्ति में दूषित भोजन, जल के प्रयोग से तथा कीटों, जानवरों आदि के सम्पर्क में आने से फैलते है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, जिला मलेरिया अधिकारी डा. सुजाता ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, नगर पालिका परिषद सदर समीर कश्यप ने भी संचारी रोगों के बचाव के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्री सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages