नवीन शैक्षिक सत्र पर मेधावी छात्र सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 1, 2024

नवीन शैक्षिक सत्र पर मेधावी छात्र सम्मानित

नैसकॉम फाउंडेशन के प्रशिक्षकों ने डिजिटल व वित्तीय साक्षरता की दी जानकारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । सोमवार से शुरू हुए नवीन शैक्षिक सत्र के पहले दिन बहुआ विकास खंड के ग्राम पंचायत पैनाखुर्द स्थित कंपोजिट विद्यालय में एआरपी बहुआ धर्मवीर व प्रधानाध्यापिका नीलम गुप्ता व ग्राम प्रधान अरविंद कुमार की अगवाई में अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में नवीन शैक्षिक सत्र में प्रभात फेरी, नामांकन व मेधावी छात्र सम्मानित कार्यक्रम अयोजित किया गया। सर्वप्रथम तिलक लगाकर माल्यार्पण के साथ नए बच्चों का नामांकन व कक्षा 8 पास छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कक्षा 1 से 8 तक के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित भी किया। वक्ताओं ने बच्चों को लगातार समय से विद्यालय आकर उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के नीति आयोग के मार्गदर्शन में नैसकॉम फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनरों ने भी उपस्थित विद्यालय स्टाफ व बच्चों को डिजिटल साक्षरता एवं वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में वर्तमान दौर में चल रहे साइबर फ्रॉड के बचने के नाना प्रकार के उपाय भी

नवीन शैक्षिक सत्र में मेधावियों को सम्मानित करते एआरपी व अन्य।

बताए गए। मास्टर ट्रेनरों ने वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मॉड्यूल के माध्यम से बताया कि आने वाला समय डिजिटल का है। जिसमें यह भी बताया गया कि इस विधा की संपूर्ण जानकारी होने से कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं कर सकता। बशर्ते प्रशिक्षण लेने वाला जागरूक हो। मास्टर ट्रेनरों में शगुफ्ता वसीम, गाजी हैदर ने विस्तार से डिजिटल साक्षरता की जानकारी देकर विद्यालय स्टाफ सहित बच्चों को जागरूक किया। प्रशिक्षण से प्रभावित एआरपी धर्मवीर सहित विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों ने नैसकॉन फाउंडेशन की जमकर तारीफ की। इस मौके पर अध्यक्ष शमीम, शिक्षक कुसुमवती देवी, रीना मिश्रा, साधना वर्मा, सीमा सिंह, अविनाश चंद, आदित्य कुमार, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में बच्चे अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान व जलपान के बाद किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages