होली मिलन समारोह में उड़ा रंग और गुलाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 31, 2024

होली मिलन समारोह में उड़ा रंग और गुलाल

श्रीमाली समाज के पदाधिकारियों ने एकजुट होने पर दिया जोर

बदौसा, के एस दुबे । श्रीमाली महासभा की ओर से आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही श्रीमाली समाज को एकजुट करने के लिए रणनीति भी बनाई गई। होली मिलन समारोह का आयोजन अमित श्रीमाली की बगिया में रविवार को किया गया। समारोह में श्रीमाली समाज के कई कद्दावर पदाधिकारी भी शामिल हुए। होली मिलन समारोह में जमकर अबीर और गुलाल उड़ा, फूलों की होली के साथ फागों के धूमधाम से मनाया गया। सभी एक दूसरे के गले मिल कर होली पर्व की बधाई दी। होली मिलन समारोह के बाद श्रीमाली महासभा की जिला

होली मिलन समारोह को संबोधित करते श्रीमाली समाज के पदाधिकारी

कार्यकारिणी की बैठक चुन्नू राम सैना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कैलाशनाथ श्रीमाली, देवकुमार माली, रामकिशोर, विद्यासागर, सुरेन्द्र श्रीमाली सहित दर्जनों पदाधिकारियों नें अपने अपने विचार रखे। चुन्नू राम सैनी जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के सभी लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है। श्रीमाली समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने अपने बच्चों को बुरी आदतों से दूर रखकर सभी को शिक्षित होने के लिए प्रेरित करना है। समाज की महिलाओं व युवतियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages