चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाड़ी ब्लाक के अरछा बरेठी गांव में किसानों की गेहूं की खड़ी फसल को एलएनटी कंपनी के ठेकेदार तबाह कर रहे हैं। सोमवार को अरछा बरेठी के किसान विजय गुरौलिहा ने कहा कि उसके खेत में गेहूं की फसल खडी है। 80 फीसदी फसल तैयार है। एलएनटी कंपनी के ठेकेदार दबंगई से खेत पर जेसीबी मशील
बर्बाद फसल। |
चलाई है। पानी की धार छोड़ी है। खेत में गेहूं की फसल खराब हो गई है। चार दिन पहले पीड़ित के पिता का देहांत हुआ है। वह क्रिया कर्म में व्यस्त है। किसान ने कहा कि वह छोटा किसान है। ठेकेदार लगातार फसलों को बर्बाद कर रहा है। यही दशा रही तो और किसी के न सुनने पर वह आत्महत्या को मजबूर होगा।
No comments:
Post a Comment