विहिप ने तय की रूपरेखा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विश्व हिन्दू परिषद की जिला स्तरीय बैठक में निर्णय हुआ कि नौ से 25 अप्रैल के बीच रामनवमी चैत्र प्रतिपदा पर जिले में सवा सौ रामोत्सव कार्यक्रम होंगे। सोमवार को हुई बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक प्रखंड कर्वी, मानिकपुर, भरतकूप, राजापुर, पहाड़ी, मऊ, रामनगर, शिवरामपुर में गांव स्तर पर 25-25 की तादाद में रामोत्सव होंगे। विहिप सहमंत्री अर्चन ने बताया कि रामोत्सव लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए किये जायेंगे। जिला बैठक की अगुवाई विहिप गौरक्षा विभाग के प्रांतीय मंत्री डीके शुक्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते इस वर्ष रामोत्सव में भारी भीड़ न जुटाकर न्यूनतम तादाद में विहिप की समितियां कार्यक्रम करेंगी। बैठक में मातृशक्ति सीतानवमी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई।
रामोत्सव की रूपरेखा बनाते विहिप। |
बैठक में प्रांतीय कार्यालय प्रमुख विनोद, विहिप जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी, संगठन मंत्री ऋषभ शुक्ला, जिला मंत्री नीरज केसरवानी, जिला सहमंत्री अर्चन, सिद्धार्थ, जिला संयोजक बजरंग दल अंकित पटेल, सह संयोजक प्रणव भारद्वाज, जिला मठ मंदिर प्रमुख अजय मिश्रा, धर्माचार्य प्रमुख मृदुल, सत्संग प्रमुख गणेश, मातृशक्ति संयोजिका संजुला पाण्डेय, कोषाध्यक्ष जमुना प्रसाद, गौरक्षा प्रमुख विमल त्रिपाठी, भरतकूप प्रखंड अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पहाड़ी प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण सोनी, कर्वी नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र, नगर मंत्री विनीत कुमार, राजापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण सोनी समेत मनीष, शानू, शशांक, सौरभ साहू, एमडी कुशवाहा, सुनील मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment