डम्फर-आटो में जोरदार भिडन्त, सात की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 2, 2024

डम्फर-आटो में जोरदार भिडन्त, सात की मौत

ओवरटेक में हुआ हादसा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कोतवाली कर्वी के हाईवे पर अमानपुर गांव में तडके आटो व डम्फर में आमने-सामने हुई भिडन्त में सात लोगों की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है। डम्फर चालक मौके से फरार है। ये हादसा मंगलवार को तडके साढ़े पांच बजे कोतवाली कर्वी से सटे अमानपुर गांव हाईवे पर हुई। बताया गया कि ऑटो किसी वाहन को ओवरटेक कर रहा था। सामने से आ रही डम्फर से टकरा गया। दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे बाद ऑटो पिचक गया। कुछ लोग आटो में फंस गये। कुछ छिटक कर हाईवे पर गिरे, सभी खून से लथपथ थे। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पहुंचकर हाईवे पर पड़े लोगों को अस्पताल भेजा। ऑटो में फंसे लोगों को क्रेन से निकाला। मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार ने अस्पताल में इलाज दौरान दम तोड़ा।

 घटना स्थल पर पिचका आटो।

लोगों ने बताया कि मंगलवार सवेरे ट्रेन से कुछ श्रद्धालु कर्वी रेलवे स्टेशन पर उतरे। वह ऑटो से चित्रकूट जा रहे थे। ऑटो चालक समेत आठ लोग सवार थे। मृतकों में एक युवती समेत सात लोग हैं। मृतकों में अखिलेश (22) पुत्र हरीभान सिंह मलिकपुर गुरसहायगंज कन्नौज, अनिरुद्ध (30) पुत्र शिवराज, अतर सिंह (50) पुत्र रामसेवक वर्मा कन्नौज के थे। दो लोग युवती निधि सोनी (19) भरुवा सुमेरपुर व उसका भाई धर्मेंद्र सोनी (30) पुत्र रामकुमार सोनी भरुवा सुमेरपुर के थे। ऑटो चालक निर्भय (20) पुत्र अखिलेश कुशवाहा नारायनपुर चित्रकूट, सूरज (20) पुत्र प्रेमलाल अहमदगंज की इलाज दौरान मृत्यु हुई। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि घायलों में सुमित (14) पुत्र सुनील साहू भरुवा सुमेरपुर जिला हमीरपुर है। हादसे बाद ट्रक चालक भाग गया है। गंभीर घायल को प्रयागराज भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages