राइस मिल में चावल चोरी के मामले दो गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 22, 2024

राइस मिल में चावल चोरी के मामले दो गिरफ्तार

30 कुंतल चावल की 50 बोरियां बरामद

भिटौरा बाइपास के पास से पुलिस ने की गिरफ्तारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । लखनऊ रोड स्थित राइस मिल में 13 अप्रैल की रात हुई 450 कुंतल चावल चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। मामले में पुलिस ने उनके पास से 30 कुंतल चावल की 50 बोरियां बरामद करते हुए बिक्री के रूपये व चार वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा अब्दुल गनी निवासी बद्री बाबू गुप्ता ने 14 अप्रैल को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनकी चौफेरवा में लक्ष्मी राइस मिल से 13 अप्रैल की रात चोरों ने गोदाम में रखी 450 कुंतल चावल की बोरियां वाहन में भरकर पार कर दिया था। हालांकि पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लगा लेकिन बाद में चोरी होने की पुष्टि भी हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और चोरों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई। एक दिन पूर्व

कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में चोर एवं बरामद चावल की बोरियां।

एक महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में लेने की बात सामने आई लेकिन सोमवार को पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बहलोलपुर उर्फ भुपतपुर घनश्यामपुर निवासी अभिषेक पटेल उर्फ रितिक पटेल पुत्र राजेश पटेल और जय प्रकाश पुत्र बद्री प्रसाद को भिटौरा रोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 30 कुंतल चावल की 50 बोरियां, बिक्री के 32 सौ रुपये और चोरी में प्रयुक्त चार लोडर बरामद कर लिए हैं। मामले में कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले में और लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages