मौरंग घाट के हिस्सेदार को मिल रहीं जान-माल की धमकियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 20, 2024

मौरंग घाट के हिस्सेदार को मिल रहीं जान-माल की धमकियां

पूरा पैसा लेने के बाद भी जबरन दबाव बनाकर अधिकारियों को गुमराह रहे दो स्थामो.नीय

पीड़ित खदान हिस्सेदार ने एसपी से लगाई न्याय व सुरक्षा की गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । ललौली थाना क्षेत्र के मौरंग खदान अढ़ौली संख्या 11 के हिस्सेदार को दो स्थानीय जबरन दबाव बनाकर जहां धमकियां दे रहे हैं वहीं अधिकारियों को फर्जी शिकायती पत्र देकर गुमराह करने का भी काम कर रहे हैं। जबकि दबाव बनाने वाले स्थानीय खदान हिस्सेदार से पहले ही अपना पूरा पैसा ले चुके हैं। इस मामले को उजागर करते हुए खदान हिस्सेदार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में अढ़ौली खदान संख्या 11 के हिस्सेदार नवीन कुमार पुत्र रमेश चंद्र जायसवाल निवासी नई दिल्ली ने बताया कि वह अढ़ावल मौरंग खदान संख्या 11 का हिस्सेदार है। जसीम खान व सलमान खान को पांच-पांच प्रतिशत का हिस्सेदार स्टांप पेपर पर लिखकर उसने बनाया था। जसीम खान ने उसे कम पैसा मिला। सलमान खान ने पूरा पैसा उसे दिया जो ज्यादातर अकाउंट से आया लेकिन अढ़ावल संख्या 11 में गोलीकांड होने के बाद इन दोनों से उसका समझौता हुआ कि हिस्सेदारी कम मिलने की वजह से वह उनका पैसा

पीड़ित खदान हिस्सेदार नवीन कुमार।

खदान चलने के समय वापस कर देगा। जिसके लिए उसने जसीम खान के नाम से एक अधिकार पत्र भी दिया ताकि वह पैसा बिना किसी समस्या के प्राप्त कर सकें और जब उसे संज्ञान में आया कि इनका पैसा पूरा हो चुका है तो जसीम खान का अधिकार पत्र रद्द करके बुधराज सिंह के नाम करवा दिया ताकि उसकी अनुपस्थिति में वह मुझे पैसा भेज सके। पीड़ित हिस्सेदार ने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों ने खदान से अब तक लगभग पूरा पैसा नकद व कुछ खाते से प्राप्त कर लिया है। जिसकी नकद धनराशि की सभी हस्ताक्षर सहित रसीदें खदान पर उपलब्ध हैं इसके बावजूद जसीम खान व सलमान खान उसके ऊपर दबाव बनाकर लोकल की धमकियां दिलवाकर बेईमानी की नियत से हिस्सेदारी देने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं उसे गोली मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। जिसकी रिकार्डिंग भी उसके पास है। लगातार जान-माल की धमकियां मिलने के कारण वह अपनी खदान नहीं जा पा रहा है। उसकी लोकेशन के लिए भी कुछ लोगों को छोड़ रखा है। उसे डर है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी घटना न हो जाए। पीड़ित खदान हिस्सेदार ने पुलिस अधीक्षक से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages