चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर रात्रि में सीओ मऊ जयकरन सिंह व प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश कुमार मौर्य ने लोकसभा चुनाव शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त कराने को जिले में आई मणिपुर एसएपी फोर्स का जिले की सीमा पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर जलपान कराया।
मणिपुर फोर्स का स्वागत करते पुलिस अधिकारी। |
गुरुवार को सीओ मऊ जयकरन सिंह व बरगढ एसएचओ राकेश मौर्य ने मुर्का सीमा पर जवानों का स्वागत कर भोजन कराया। मानिकपुर को रवाना किया। मानिकपुर थाने के फायर सर्विस के आवासीय परिसर में ठहराया। फोर्स ने पुलिस के साथ सभी थाना क्षेत्रों के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। इस मौके पर दरोगा राधेश्याम सिंह, दरोगा पवन प्रधान आदि मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को बाहरी पुलिस बल आना शुरु हो गया है। बाहरी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण चालू हो गया है।
No comments:
Post a Comment