चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय सिंधु सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक ठाकुर दास के प्रतिष्ठान पर राजीव लखानी की अध्यक्षता में दस अप्रैल को झूलेलाल जयंती मनाने बाबत चर्चा हुई। शनिवार को भारतीय सिंधु सभा की बैठक में अध्यक्षता करते हुए राजीव लखानी ने कहा कि दस अप्रैल को झूलेलाल जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी।
झूलेलाल जयंती मनाने बाबत चर्चा करते। |
जयंती पर शोभायात्रा-जुलूस भी प्रशासन अनुमति दी तो निकाला जायेगा। भगवान झूलेलाल जयंती पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों की चर्चा की गई। बैठक में खासतौर पर साधुराम, श्यामलाल, कुक्कू, कालू बम्बइया, जैकी, ऋषि मुनि, सोनू, किशोर, प्रदीप, कन्हैया, जॉनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment