बूथ कार्यकर्ता ही हैं हमारा अभिमान : रामकेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 26, 2024

बूथ कार्यकर्ता ही हैं हमारा अभिमान : रामकेश

भाजपा ने मेरा बूथ-सबसे मजबूत, थीम पर आयोजित किया सम्मेलन

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर विधानसभा क्षेत्र के शादीपुर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद शामिल हुए। कार्यक्रम में श्री निषाद ने कहा कि भाजपा को सुदृढ़ता प्रदान करने वाले हमारे बूथ कार्यकर्ता ही हमारा अभिमान हैं। जनकल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही मोदी सरकार के पक्ष में प्रत्येक बूथ से 50 फीसदी से अधिक मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। वहीं लोकसभा प्रत्याशी केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आसन्न लोकसभा चुनाव में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए अपना पक्ष रखने की बात कही। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर सुधांशु श्रीवास्तव, मनोज मिश्र, चन्द्र प्रकाश खरे, जयप्रकाश, महेन्द्र नाथ वाजपेयी, प्रमोद द्विवेदी, आशीष मिश्रा, नीरज सिंह, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पराज पटेल, उदय लोधी, ज्ञानेन्द्र सचान, अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम, शैलेंद्र रघुवंशी, सुशीला मौर्य, कुलदीप भदौरिया, ज्योति प्रवीण, मधुराज विश्वकर्मा, अमित शिवहरे, मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, धनंजय द्विवेदी, विजय लक्ष्मी साहू समेत अन्य तमाम भाजपाई मौजूद रहे। 

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मंचासीन अतिथि व अन्य।

मंगलसूत्र पर कांग्रेस की नजर : साध्वी

कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के पुश्तैनी चीजों पर टैक्स वाले बयान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नजर महिलाओं के मंगलसूत्र पर है, अगले 40 साल तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी, वहीं नामांकन से पहले प्रियंका और राहुल के अयोध्या दर्शन करने जाने की अटकलें पर साध्वी ने कहा कि जो राम को नकारते थे, वो अब मजबूरी में राम मंदिर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश अपनी और अपनी पत्नी की सीट बचा लें बड़ी बात है।

गाजीपुर में बूथ सम्मेलन आज

जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि चुनाव में पार्टी द्वारा विधान सभा स्तर पर बूथ सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। आज यानि शनिवार 27 अप्रैल को अयाह शाह विधानसभा के गाजीपुर कस्बे में बूथ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला उपस्थित रहेंगी। वहीं रविवार 28 अप्रैल को बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के बिंदकी नगर में बूथ सम्मेलन में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि होंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages