अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 2, 2024

अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस टीम ने चोरी की 10 बाइकों को भी किया बरामद

बांदा, के एस दुबे । एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर लिया। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी ही निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस टीम ने दावा किया कि कचहरी, जिला अस्पताल और अन्य सार्वजनिक स्थानों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही नंबर प्लेट बदलकर औने-पौने दामों में लोगों को बेचने का काम किया जाता था। कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि मंगलवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के लिए भ्रमणशील थी, तभी संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान पुराना बाईपास शुकुल कुआं के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे। पुलिस टीम ने संदिग्ध

पुलिस गिरफ्त में चोरी की बाइकों समेत गिरफ्तार दो बाइक चोर

मानकर मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ लिया। उनसे बाइक के कागजात मांगे गए तो वह दिखा नहीं सके। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को 29 मार्च को कचहरी से चोरी किया गया था। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होने कचहरी, जिला अस्पताल तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों से कई और मोटरसाइकिल चोरी की हैं। चोरी की बाइकों को बाईपास केन नदी पुलिया के नीचे झाड़ियों में छिपा रखा है। पुलिस टीम ने 9 मोटरसाइकिलें बरामद की है। अभियुक्तों ने चोरी की गई मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट या तो हटाकर या बदलकर बेच दिया जाता था। पुलिस ने चोरी की 10 बाइकें बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम अल्लन खान पुत्र कल्लन खान निवासी घुसियारी थाना मौदहा और सलीम खान उर्फ टेंशन पुत्र मुन्नू खान निवासी घुसियारी थाना मौदहा हमीरपुर बताया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनूप कुमार दुबे, प्रभारी एसओजी अनिल कुमार साहू, उप निरीक्षक परवेज अहमद, राजेश मौर्य, आशुतोष त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल विश्ववीर यादव, अश्वनी, संदीप यादव, महिला कांस्टेबल प्रतिष्ठा यादव, कांस्टेबल गौकरण सिंह, विकास कुमार, महिला कांस्टेबल पूर्णिमा सेंगर, कांस्टेबल अजय कुमार, प्रतीक यादव, सूर्यांशू, अमित त्रिपाठी, कमल सिंह, मनीष मिश्रा शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages