चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सपा से सदर विधायक अनिल प्रधान ने जिले में अंधाधुन्ध हो रही विद्युत कटौती को लेकर जिलाधिकारी समेत अधीक्षण अभियंता को लिखे पत्र में चेताया है कि 24 घंटे में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार न होने पर वे सडकों पर उतरने को मजबूर होंगे। शुक्रवार को सपा सदर विधायक अनिल प्रधान ने जिलाधिकारी समेत अधीक्षण अभियंता को लिखे पत्र में कहा कि एक सप्ताह से लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का भारी संकट है। दिन में दो से चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। पूरी रात बिजली गुल रहती है। विद्युत कटौती समस्या से जिले की जनता में आक्रोश है। बिजली संकट से ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी को तरसना पड़ रहा है। कई बार विद्युत
सदर विधायक अनिल प्रधान। |
विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गयी, गंभीरता से नहीं लिया। विभागीय अधिकारी जनता के फोन नहीं उठाते, न ही जनप्रतिनिधियों के। इस भीषण गर्मी में पहले से तैयारी क्यों नहीं की गयी। जान-बूझकर जनता को बरगलाया जा रहा है। जनता को मजबूर किया जा रहा है कि वे आन्दोलन को बाध्य हों। जिले के अवर अभियंता व संविदा कर्मी वसूली में लगे हैं। मनमानी ढंग से काम कर रहे हैं। चेताया कि 24 घंटे में बिजली व्यवस्था सुचारू न हुई तो वे जनता के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
No comments:
Post a Comment