15 टीमों के बीच एक माह चला मैच
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सदगुरु शिक्षा समिति से संचालित सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में सदगुरु मित्र मण्डल ने सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-14 के महा मुकाबले का समापन हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता में ट्रस्ट से संचालित विभिन्न विभागों की 15 टीमों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को सद्गुरु प्रीमियर लीग सीजन 14 के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका के हृदय रोग विशेषज्ञ डा प्रकाश डी शाह व धर्म पत्नी सोना शाह ने मैच शुभारंभ कराया। खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उत्साहवर्धन किया। ट्रस्टी डॉ बीके जैन, शिक्षा समिति अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन, ट्रस्टी डा इलेश जैन व समस्त प्राचार्यों ने पूज्य गुरुदेव श्री रणछोड़दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर फाइनल का शुभारम्भ किया।
खुशी मनाती विजेता टीम। |
टीम एसआईसी एस सुपर किंग ने 35 रनों से जेके सी स्टार इलेवन को फाइनल में हराया। समापन पुरस्कार विजेता टीम व क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। समारोह में डॉ बीके जैन, उषा जैन, डॉ बीके अग्रवाल, डॉ पूनम आडवानी, डॉ दीपक शर्मा, अनुभा अग्रवाल, प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी, शंकरदयाल पाण्डेय, दीपक वानी, फिरोज खान, रेफरी तुषारकांत शास्त्री, धीरेन्द्र वर्मा, रोशन सेन, विनोद पाण्डेय, राजकुमार समेत सदगुरु शिक्षा समिति से संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्रायें व सदगुरू परिवार के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment