गंगा समिति-पर्यावरण-वृक्षारोपण को हुई बैठक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जिला गंगा समिति, पर्यावरण व वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ, ईओ मानिकपुर व वन विभाग मानिकपुर को निर्देश दिये कि बाल्मीकि आश्रम में हफ्ते में टोली बनाकर साफ-सफाई करायें। शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अभिषेक आनन्द ने कहा कि पालीथिन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रतिबंधित करायें। धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई अच्छे से हो। मंदाकिनी नदी में मिलने वाली छोटी-छोटी सहायक नदियों की सफाई बाबत कहा कि बरसात से पहले सफाई करायें। फोटोग्राफ्स भी भेजें। मंदाकिनी नदी की भी सफाई करायें। आश्रम में होने वाले भंडारों बाबत कहा कि ऋषि-मुनियों से मिलकर कहें कि भंडारा बाद कचरा गड्ढे में ढकंे। ग्राम समूह की महिलाओं से कागज के पैकेट बनवाकर उपयोग में लायें। नगर पालिका कर्वी को निर्देश दिये कि पर्यटक स्थल रामघाट, परिक्रमा मार्ग पर फोकस कर पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाकर जुर्माना लगायें। ये भी निर्देश दिये कि पॉलीथिन का प्रयोग न करने व कागज के पैकेट के उपयोग के बारे में बतायें।
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
उन्होंने कहा कि ग्राम समूह की महिलाओं को प्रेरित करें कि दोना-पत्तल के कार्य में प्रगति लगायें, ताकि पर्यावरण संरक्षित किया जा सके। डीएफओ को निर्देश दिये कि कामदगिरि पर्वत की पॉलिथीन साफ-सफाई अभियान चलाकर करायें। निर्देश दिये कि कुछ समूह के स्वयंसेवियों को भी जोड़े, ताकि सफाई हो सके। उन्होंने ईओ कर्वी को निर्देश दिये कि धार्मिक स्थलों के पास नदी किनारे कचरे के लिए कुंड बनायें, ताकि कचरा का उपयोग हो सके। वृक्षारोपण बाबत कहा कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा अनुसार प्रदेश की हरियाली व बढ़ते प्रदूषण तथा पर्यावरण संतुलन बनाये रखने को प्रदेश सरकार के हरियाली आन्दोलन से वृक्षारोपण को बढ़ावा दें। राज्य वन नीति में व्यापक स्तर पर जन सामान्य खासतौर पर महिलाओं, विद्यार्थियों, किसानों, दिव्यांगों, दृष्टिबाधित व पूर्व सैनिकों, समाज के अल्प आय वाले लोगों व वनों के पास के ग्रामीणों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्य जन सहभागिता से चलायें। जिले में विभागवार वृक्षारोपण का लक्ष्य 7220520 है। बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कमी से जो वृक्ष की प्रजातियां होती हैं, उस पर फोकस करें। सभी विभागों को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण की तैयारी करें। जिन विभागों ने कार्य योजना नहीं बनाई, तुरंत बनाकर डीएफओ को दें। वृक्षारोपण में अधिक से अधिक सरकारी भूमि चिन्हित कर पौधरोपण करायें। सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि पेड़ों की रक्षा को बाउंड्री/फेंसिंग करायें। पर्यावरण अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला खनिज अधिकारी से तालमेल कर क्रेशर मशीन के आसपास वृक्षारोपण करायें। नगर पंचायत के ईओ को निर्देश दिये कि भूमि चिन्हित कर नगर क्षेत्र को वन के रूप में विकसित करें। ईओ कर्वी को निर्देश दिये कि नगर में तीन, मऊ-मानिकपुर में एक व राजापुर में दो नगर वन विकसित करें। उन्होंने लोनिवि को निर्देश दिये कि देवांगना एयरपोर्ट से लेकर पटेल तिराहा तक सडक किनारे पटरी विकसित कर पौधे लगायें। इस मौके पर सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, डीएफओ नरेंद्र कुमार सिंह, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, सीबीओ डाॅ सुभाष चंद्र समेत खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment