कमिश्नर ने डीएम-एसपी को दिये निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूटधाम मंडल बांदा आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी अजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव को सकुशल, पारदर्शी, निष्पक्ष संपन्न कराने को मतगणना स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर का निरीक्षण किया। रविवार को चित्रकूटधाम मंडल बांदा आयुक्त व डीआईजी ने डीएम-एसपी के साथ 236 चित्रकूट विधानसभा व 237 मानिकपुर विधानसभा के मतगणना स्थल पर मतगणना को मतगणना काउंटर, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा संचालन, पेयजल, शौचालय, कूलर, पंखे, आब्जर्वर रूम, मीडिया सेंटर, प्रकाश व्यवस्था आदि की जानकारी ली। आयुक्त ने डीएम से कहा कि मतगणना स्थल पर जो कार्य शेष हैं, तत्काल पूरे करायें। चार जून को मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर किसी भी कर्मचारी, एजेंट व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य
मतगणना की व्यवस्था देखते कमिश्नर व डीआईजी। |
किसी को भी मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार से कहा कि मतगणना स्थल को जो विद्युत वायर गई है, उसकी जांच कर लें, ताकि मतगणना दिन विद्युत व्यवस्था अबाध गति से जारी रहे। विद्युत वायरिंग का प्रमाण पत्र दिया जाए। उन्होंने डीएम से कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मतगणना स्थल पर ओआरएस घोल की व्यवस्था समेत एम्बुलेंस व दवाओं की व्यवस्था रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना दिन बेडीपुलिया से यूपीटी तिराहा तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। बड़े व भारी वाहन का डायवर्जन बेडीपुलिया, शिवरामपुर होते हुए चित्रकूट की तरफ एवं कर्वी की तरफ किया गया है। जिन वाहनों से कर्मचारियों व एजेंटों का आवागमन होगा, उनके पास परिचय पत्र रहेगा। उनके पार्किंग की व्यवस्था मतगणना स्थल से पहले एवं पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर में कराई गई है। निरीक्षण दौरान एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, सीओ सिटी राजकमल, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, एक्सईएन विद्युत दीपक सिंह, ईओ लालजी यादव, कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment