न लगे अवैध पार्किंग: एसपी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में ज्येष्ठ माह के अमावस्या मेला को संपन्न कराने को जोनल मजिस्ट्रेट/ सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छह जून को अमावस्या है, जो पांच जून से सात जून तक चलेगी। मेला को देखते हुए तीन जोन व 12 सेक्टर बांटा है। सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में डीएम ने कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित कर पर्याप्त पुलिस बल लगाया है। एक्सईएन सिंचाई, एक्सईएन जल संस्थान, ईओ नगर पालिका को संबंधित जिम्मेदारी सौंपी है। रामघाट पर प्याऊ
बैठक में निर्देश देते डीएम-एसपी। |
लगायें। परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सभी प्वाइंटों पर तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था कायम रख मेला को संपन्न करायें। पार्किंग की निर्धारित दरों पर वसूली करायें। प्राइवेट पार्किंग संचालित न हो। मेला दौरान जीआरपी रेलवे से ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बाबत जानकारी करते रहें। बैठक में एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, सीओ सिटी राजकमल, एक्सईएन जल संस्थान डीके सत्संगी, ईओ नगर पालिका लालजी यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment