भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं ने कामतानाथ में लगाई परिक्रमा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 6, 2024

भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं ने कामतानाथ में लगाई परिक्रमा

महिलाओं ने की बरगद की पूजा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । ज्येष्ठ माह की बरगदी अमावस्या पर भीषण गर्मी के बाद भी लाखों श्रद्धालुओं ने मन्दाकिनी नदी में डुबकी लगाकर भगवान कामतानाथ के दर्शन कर परिक्रमा की। मेले की व्यवस्था को यूपी-एमपी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे। गुरुवार को बरगदी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का तांता सवेरे से रामघाट में उमड पडा। लाखों श्रद्धालुओं ने एक साथ डुबकी लगाकर कामतानाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगाकर धर्मनगरी के जानकीकुण्ड, अनुसुइया आश्रम, हनुमानधारा, भरतकूप आदि के दर्शन किये। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक

 अमावस्या मेला में मन्दाकिनी में स्नान करते श्रद्धालु।

अरुण कुमार सिंह ने मेला स्थल व अन्य स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। खासतौर पर किसी भी स्थान पर पेयजल की कमी न होने के निर्देश दिये। सूर्य की तपिश इस कदर रही कि धूप में निकलने की किसी की हिम्मत नहीं पड रही थी। श्रद्धालुओं को परेशानी तो हुई, लेकिन जैसे-जैसे सूर्यदेव का तापमान बढा तो गर्मी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। रामघाट में श्रद्धालुओं की तादाद में कमी आने लगी। अमावस्या मेला में फिर से जाम के झाम से श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। सबसे अधिक कर्वी-राजापुर मार्ग में समस्या का सामना करना पडा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages