दीवारी न्यायालय परिसर में जिला जज ने किया पौधरोपण
बांदा, के एस दुबे । बुधवार को सुबह विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष डा. बब्बू सारंग की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही ग्राम बीच का पुरवा में भी पौधरोपण के साथ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज श्रीपाल सिंह ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश डा. बब्बू सारंग और जिला बार संघ अध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित ने पर्यावरण के अनुकूल विभिन्न प्रजातियों के फलदार व छायादार पौधो जैसे आम, आवंला, कटहल, नीम इत्यादि का पौध रोपित किया। महेन्द्र प्रसाद चौधरी पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, चन्द्रपाल द्वितीय, प्रथम अपर जिला जज, छोटेलाल यादव, विशेष
बीच का पुरवा में कार्यक्रम के दौरान मौजूद सोसाइटी पदाधिकारी व न्यायिक अधिकारीगण |
न्यायाधीश (ईसी एक्ट), श्रीपाल सिंह अपर जिला जज भगवानदास गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रामप्रकाश शिवहरे महासचिव जिला बार संघ, राजेन्द्र कुमार दुबे, ओमप्रकाश सिंह गौतम पूर्व महासचिव बार संघ ने पौधरोपण में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुन्नीलाल वर्मा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, भारतभूषण, कोर्ट मैनेजर और नासिर अहमद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे। इसके बाद ग्राम गंछा के बीच का पुरवा में विधिक जागयकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पौधरोपण भी हुआ। यह कार्यकम रोटी बैंक सोसाइटी के सहयोग से किया गया। जहां ग्रामीणों व बच्चों को श्रीपाल सिंह अपर जिला जज सचिव ने कपड़ों का वितरण किया। इसके साथ ही आमजन को निशुल्क प्राप्त होने वाली विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment