विवेचनाएं लंबित न रखें, जल्द करें निस्तारण : एसपी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 5, 2024

विवेचनाएं लंबित न रखें, जल्द करें निस्तारण : एसपी

एसपी जीआरपी ने थाना जीआरपी का किया औचक निरीक्षण

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में चेकिंग की 

बांदा, के एस दुबे । एसपी जीआरपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों और रजिस्टरों को चेक किया। निर्देशित किया कि विवेचनाओं को लंबित न रखें, जल्द से जल्द उनका निस्तारण किया जाएग। ट्रेनों में गश्त स्कार्ट बढ़ाए जाएं, ताकि यात्रियों में सुरक्षा की भावना पैदा हो। एसपी जीआरपी श्री श्रीवास्तव ने थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले थाने की व्यवस्थाओं को देखा और अभिलेखों, रजिस्टरों चेक किया गया। लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में विवेचकों को निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र अति शीघ्र विधिक निस्तारण किया जाये। आदेशित

प्लेटफार्म नंबर एक में चेकिंग करते एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव

किया गया कि प्लेटफार्मों व ट्रेनों में गश्त, स्कोर्ट बढाये जायें, जिससे यात्रियों में सुरक्षा की भावना पैदा हो और उनकी यात्रा को सुरक्षात्मक हो। महिलाओं की सुरक्षा के लिए उचित दिशा निर्देश दिये। साथ ही निर्देशित किया कि रात्रि में गुजरने वाली ट्रेनों में शत प्रतिशत स्कोर्ट लगाये जाये व प्रतिदिन ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर आरपीएफ व जिला पुलिस से समन्वय बनाकर चेकिंग की जाए। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त करते हुए चेकिंग की गयी। निरीक्षण के समय प्रभारी नवेंदु अग्निहोत्री निरीक्षक थाना जीआरपी के अलावा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages