फतेहपुर, मो. शमशाद । तेरह दिन पूर्व शहर के आवास-विकास आबूनगर में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए माल समेत तीन महिलाओं को पीडब्ल्यूडी तिराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि मु.अ.सं. 227/2024 धारा 380/411 भादवि में वांछित चल रहे चोरों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस सक्रिय थी। लगातार चोरों को गिरफ्तार किए जाने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के पीडब्ल्यूडी तिराहा के समीप से तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होने आवास-विकास आबूनगर में हुई चोरी की घटना को कबूल कर
पुलिस टीम की गिरफ्त में महिलाएं। |
लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पीली व सफेद धातु के 275000 रूपए के जेवरात व पांच हजार रूपए नगद के अलावा तीन मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार महिलाओं ने अपने नाम शिवानी उर्फ आलिया पुत्री राम गोपाल निवासी नई बस्ती आधारपुर थाना कोतवाली, नीलम पुत्री शिवकरन गुप्ता निवासी बरौली थाना बबेरू, राधा उर्फ सरोज पुत्री कल्लू निवासी कोराई थाना मलवां बताया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह, थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी धनंजय कुमार सरोज, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका वर्मा, हेड कांस्टेबल हरिपाल यादव, कांस्टेबल नीतेश कुमार व महिला कांस्टेबल रिंकी जादौन शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment