फतेहपुर, मो. शमशाद । इमरजेंसी केस में जिला अस्पताल में भर्ती मरीज मनोज कुमार पुत्र गोरेलाल निवासी विनोबा नगर है, मरीज पीलिया से ग्रसित है जिसके चलते मरीज को रक्त की कमी हो गई। डॉक्टर ने ए पाजिटिव की अवश्यकता बताई। जिला अस्पताल में ए पाजिटिव रक्त न होने के कारण मरीज के तीमारदार काफी परेशान थे। जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को होते ही तुरन्त केस वेरिफाई किया गया और सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया केस ग्रुप में डालते ही टीम के सदस्य पद्ममाक्ष यादव निवासी आवास विकास रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र पहुंचकर अपना तीसरी बार ए पाजिटिव रक्त समूह का दान किया जिससे मरीज के तीमारदार को
जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करते सदस्य। |
आसानी से रक्त उपलब्ध हो सका। दूसरे केस में जिला अस्पताल लेबर रूम में भर्ती महिला मरीज रजनी पत्नी सुनील कुमार निवासी ग्राम जमलामऊ पोस्ट बेरोई है। मरीज को डिलवरी के दौरान ए पाजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। जिला अस्पताल में चल रही रक्त की कमी के चलते ए पाजिटिव रक्त उपलब्ध न था। केस सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डालते ही देवीगंज निवासी विजय मौर्य रक्त दान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र पहुंचकर महिला मरीज के लिए अपना 19 वां ए पाजिटिव रक्त का दान किया। इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, बृज किशोर, राजू कैथवास व सुभाष उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment