डीएम ने दी जानकारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संसदीय क्षेत्र लोकसभा 48 बांदा-चित्रकूट की मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने को भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्रीमती सिद्धि टी हलर्नकर की अध्यक्षता व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर की मौजूदगी में मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर सिस्टम से एनआईसी कलेक्ट्रेट में
प्रेक्षक को जानकारी देते डीएम। |
हुई। सोमवार को रेंडमाइजेशन में सीएस, सीए, एमजी, क्लास चार का रेंडमाइजेशन हुआ। रेंडमाइजेशन के बाद ड्यूटी ऑर्डर बांटे गये। जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों विधानसभाओं में 14-14 टेबल पर मतगणना कर्मी लगाये हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। कोई समस्या नहीं आयेगी। रेन्डमाइजेशन में एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, सहायक रिटर्निग ऑफिसर/एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीडीओ आरके त्रिपाठी, बीएसए लव प्रकाश यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनय दीक्षित आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment