फतेहपुर, मो. शमशाद । बकेवर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर अभियुक्तों को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार बकेवर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गुरूवार की देर रात्रि उपनिरीक्षक राय साहब यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ पतारी मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाए थे। तभी मुखबिर की सूचना पर सीताराम उर्फ अखिलेश यादव पुत्र ओम प्रकाश निवासी अब्दुलेहपुर थाना जहानाबाद, नितिन सोनकर पुत्र रोशन लाल, अंकित उर्फ पत्तर उर्फ छोटू
![]() |
| पुलिस टीम की गिरफ्त में चोरी की बाइकों के साथ पांच शातिर। |
सोनकर पुत्र कल्लू निवासीगण पोजेपुर थाना जहानाबाद, विशाल पुत्र संजय यादव निवासी मकरौली थाना जहानाबाद व विशाल उर्फ अंकित पुत्र हरी सिंह निवासी मूलचंद्र गली रामलीला मैदान कोड़ा जहानाबाद को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो चोरी की बाइकें भी बरामद की हैं। फरार अभियुक्त शिवम उर्फ मंतर पुत्र दिलीप सोनकर निवासी पोजेपुर थाना जहानाबाद की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राय साहब यादव, प्रशिक्षक उपनिरीक्षक मो. नौशाद, गोविंद सोनकर, कांस्टेबल मो. अवैश, शशि शेखर राय, अंशुल चौधरी भी शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment