अमृतसर से कोलकाता जाते समय हुआ हादसा
फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कानपुर से प्रयागराज की ओर जा तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कार से तीनों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर गांव के समीप हाईवे पर कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे खेत में जाकर पलट
हाईवे किनारे खेत में पलटी कार के आस-पास लगी भीड़। |
गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कार में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि एक एसयूवी कार तेज रफ्तार में होने के कारण हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की गई तो जसवीर पुत्र जोगिंदर उम्र लगभग 50 वर्ष हरिचरन प्रीत पुत्र मलकीत 35 वर्ष, गुरुप्रीत पुत्र अज्ञात 28 वर्ष के नाम प्रकाश में आए हैं। यह लोग सरदार लग रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है। गाड़ी नम्बर से पता कराया जा रहा है कि मृतक कहां के रहने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment