इंडेन सेल्स आफिसर ने कर्मचारियों के साथ काटा केक
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले की सभी गैस एजेंसी वितरको ने केक काटकर एलपीजी दिवस धूमधाम से मनाया। इंडेन सेल्स ऑफिसर जरीन अकरम ने जिले की कई गैस एजेंसी पहुंचकर कर्मचारियों के साथ केक काटकर विश्व एलपीजी दिवस मनाते हुए वितरकों को जागरूक भी किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एलपीजी गैस एक उत्कृष्ट ईंधन की सभी शर्तों को पूरा करता है। यह कम मात्रा में अधिक ऊष्मा देने के साथ ही धुआं रहित होता है जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि देश की करोड़ों महिलाएं एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल कर सुविधाजनक खाना बनाती हैं। भारत सरकार ने प्रत्येक गरीब महिला तक गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए उज्ज्वला योजना का सहारा लिया जो शत प्रतिशत कारगर रही। सुश्री अकरम ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में देश भर में लगभग 33 करोड़ से अधिक एलपीजी गैस कनेक्शन है। उन्होंने
गैस एजेंसी में केक काटकर एलपीजी दिवस मनाते कर्मचारी व साथ में सेल्स आफिसर जरीन अकरम। |
कहा कि मौजूदा समय में देश का सबसे सस्ता,सुरक्षित, सुविधाजनक ईंधन एलपीजी गैस है। सुश्री अकरम ने सभी वितरकों को बताया कि एलजी ईंधन जितना सुविधाजनक है लापरवाही बरतने पर उतना ही घातक हो सकता है इसलिए सभी वितरको की जिम्मेदारी है कि अपने ग्राहकों को समय-समय पर जागरुक करते रहें। उन्होंने सभी वितरकों को निर्देशित किया सभी वितरक अपने डिलीवरी मैन को निर्देशित करें कि गैस सिलेंडर पूर्ति के समय ग्राहकों के रसोई घर का निरीक्षण करें। अगर मानक के विपरीत रसोई घर की व्यवस्था हो तो मौके पर रख रखाव सुधारे और बीएससी भी करें। इस मौके पर जिले के तमाम एजेंसी वितरक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment