प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का लिया जायजा, व्यवस्थाएं देखीं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 2, 2024

प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का लिया जायजा, व्यवस्थाएं देखीं

मंडलायुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान रहे मौजूद

ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी, मतगणना पंडालो ंका किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। इसको लेकर प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। रविवार को सामान्य प्रेक्षक वी. कलाईराशि ने मंडलायुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना पंडालों और टेबिलें लगाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी पैनी निगाह दौड़ाई। प्रेक्षक ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिएं, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं।

मतगणना स्थल पर अधिकारियों से बातचीत करतीं सामान्य प्रेक्षक

समान्य प्रेक्षक के निरीक्षण दौरान आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल भी कृषि उत्पादन मंडी समिति में मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान मतगणना के लिए की जा रही तैयारी को सामान्य प्रेक्षक ने देखा। विधान सभा वार पंडालों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतगणना पंडाल मे  निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में व्यवस्थाओं को  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कार्मिकों के लिए प्रवेश की व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारियां का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर मतगणना काउंटर, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा का संचालन, समुचित लाइट और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कार्मिकों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर  साईनेज को लगाए जाने तथा गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था किये जाने और अन्य आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी परिषद में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहनों की आवागमन की समुचित यातायात व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश दिए। मतगणना के लिए मतगणना पण्डाल में कार्मिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा के मतगणना हाल में गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल किट आवश्यक दवाओं और ओआरएस घोल सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा मण्डी में अस्थायी चिकित्सालय एवं चिकित्सकों की भी मेडिकल कैम्प में तैनाती किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने
मतगणना स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण करतीं प्रेक्षक, साथ में अधिकारीगण

तथा जलसंस्थान के महाप्रबन्धक को स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को साफ-सफाई व्यवस्था के साथ  डस्टबिन एवं मोबाइल शौचालय को लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल मतगणना के सभी कार्मिकों मतगणना एजेंट अपनी ड्यूटी में कार्ड साथ में रखने तथा कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएगा। यातायात की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को मतगणना कार्मिकों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त मतगणना कार्मिकों को अपनी ड्यूटी पर प्रातकाल समय से उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी मतगणना से सम्बन्धित सौपे गये कार्यों की तैयारी करते हुए सफलतापूर्वक कार्यों को सम्पन्न करायें। निरीक्षण के समय पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप समस्त एआरओ और संबंधित  अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages