खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के किशनपुर रोड पर रामनगर गली के सामने नगर के वरिष्ठ व्यापारी अहमद अली की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए आम नागरिकों, राहगीरों के लिए वृहद रूप से शर्बत वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने की। उन्होने अपने हाथों से आने-जाने
![]() |
| राहगीरों को शर्बत पिलाते व्यापार मंडल अध्यक्ष। |
वाले राहगीरों को रोक-रोक कर ठंडा शर्बत पिलाकर गला तर कराया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी भी मौजूद रहे। आयोजक अहमद अली ने बताया कि हमारा संकल्प पांच कुंतल चीनी के शर्बत वितरण का है इसलिए यह कार्य आज सम्पूर्ण दिन जारी रहा।


No comments:
Post a Comment