वृक्षारोपण को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 5, 2024

वृक्षारोपण को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर वीरांगना स्पोर्ट एकेडमी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों में उत्साह दिखा। बता दें कि भीषण गर्मी से जहां जनता निपट रही है। पेड़ो की कटाई धडल्ले से जारी है लेकिन वृक्षारोपण की गति बिल्कुल धीमी है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों ने मुहिम चलाई पेड़ बचाओ जीवन बचाओ और सागर विहार कॉलोनी में वृक्षारोपण किया। लोगों से अपील किया कि सभी लोग बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण करें। वीरांगना आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के संस्थापक व अध्यक्ष अभिनेष मौर्य ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षारोपण अति

पौधों के साथ उत्साह से लबरेज बच्चे।

आवश्यक है। लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें जो लोग पौधे खरीदने में असमर्थ हैं संस्थान द्वारा उन्हें खरीद कर पौधे दिए जाएंगे। बच्चों व कैडेट्स ने पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया। वहीं इस मौके पर जितेंद्र विश्वकर्मा, जैकी, सचिन, महेंद्र, अंकित, सुमित, शुभम, भूमिका, रूपाली, श्रेया, दामिनी, अनमोल, निहाल, संस्कार, प्रतीक्षा आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages