अमर टाकीज चौराहे पर निशुल्क पौशाला का किया गया शुभारंभ
हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन कर रहा सराहनीय कार्य
बांदा, के एस दुबे । भीषण गर्मी के मद्देनजर हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन संस्था की टीम की ओर से मुख्य चौराहों पानी का निशुल्क कैम्प लगाया। बुधवार को अमर टाकीज चौराहे में निशुल्क पेयजल का शुभारंभ किया। संस्था की ओर से लगातार मुख्य चौराहों पर निशुल्क पेयजल के कैंप राहगीरों मुसाफिरों की सुविधा के लिए लगाए जा रहे हैं। यह सिलसिला जारी रहेगा। फाउंडेशन ग्रुप के संरक्षक हसन उद्दीन सिद्दीकी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी कई सामाजिक संस्थाओं के संरक्षक शेख सादी ज़मा साहब, बसंत गुप्ता, ने कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान आसिफ
पौशाला का शुभारंभ करते अतिथिगण |
अली, नजरे आलम, ग्रुप के अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान,उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान,उपाध्यक्ष जावेद खान,कलीम उल्लाह खान, सचिव उमर अली, कोषाध्यक्ष अनस उल्लाह खान, उपसचिव आसिफ मसूदी, उपसचिव गफ्फार खान, संघठन मंत्री शेख रिज़वान, फुरकान, काशिफ, मनीष कुमार, राजू बैग, समीर कुरैशी, हसीब,अली, इमरान, प्रणव गुप्ता, मोहित सिंह, मनोज सिंह, शिवम धुरिया आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment