वन विभाग ने मनाया पर्यावरण दिवस
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विश्व पर्यावरण दिवस पर रानीपुर टाइगर रिजर्व वन विभाग ने वृक्षारोपण में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर ने बेंनजामिना का वृक्ष रानीपुर भट्ट सीतापुर में लगाकर जिलेवासियों से अधिक तादाद में पौधे लगाने की अपील की है। बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की सभी की जिम्मेदारी है। अधिक से अधिक पौधे लगायें। जो पौधे लगायें, उनकी देखभाल की जाये, तभी विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन सफल माना जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधरोपण करना व रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पौधे जब बड़े होते हैं, तो फल-फूल व छाया तथा जीने को ऑक्सीजन देते हैं। सभी
पौधरोपण करते डीएम आदि व सिंदूर का पौधा देते डीएफओ। |
नागरिकों को जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक नागरिक का है। पर्यावरण को बचाना सबकी अहम जिम्मेदारी है। पौधे लगाकर वर्तमान समेत भविष्य को भी संरक्षित करते हैं। जिलेवासियों से अपील किया कि सभी लोग संकल्प लें कि वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ देख-भाल करेंगे। इस मौके पर डीएफओ नरेन्द्र सिंह ने डीएम-एसपी, सीडीओ को सिंदूर का पौधा भेंट किया। एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, एसडीओ फॉरेस्ट राजीव रंजन सिंह समेत वन विभाग कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment