चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में थानाध्यक्ष बहिलपुरवा राम सिंह की अगुवाई में दरोगा अनुभव वर्मा ने सीतापुर पुत्र इन्द्रपाल पटेल जुड़गूडू थाना बन्सिया जिला छतरपुर मप्र को एक 12 बोर बन्दूक अद्धी व तमंचा 315 बोर तथा कारतूस समेत गिरफ्तार किया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। |
उस पर थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। टीम में दरोगा अनुभव वर्मा, दीवान अरविन्द कुमार व दीवान/चालक सज्जन कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment