फतेहपुर, मो. शमशाद । भीषण गर्मी में लोगो को राहत दिलाने के लिए शर्बत वितरण का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा आस वास से गुजरने वाले राहगीरों को शर्बत वितरित कर गला तर कराकर उन्हें गर्मी से राहत दिलाई गई। गुरुवार को शहर के तांबेश्वर नगर स्थित सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर मंदिर के बाहर शर्बत वितरण का आयोजन किया गया जिसमे समाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रभाग करते हुए मंदिर दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के
तांबेश्वर मंदिर में राहगीरों को शर्बत पिलाते आयोजक। |
अलावा मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को रोक कर शर्बत वितरित किया। जून माह के 40 डिग्री के औसत तापमान में लू व धूप की तपिश से जनमानस हलकान है। ऐसे में युवाओं की टोली द्वारा शर्बत वितरण कर लोगों का गला तर कराते हुए गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाई गयी। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह चौहान, अनिल कुमार साहू, शुभम मोदनवाल, धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, अजय श्रीवास्तव, राज गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, अतुल अवस्थी, विवेक कुमार दुबे, गोलू पुरवार आदि रहे।
No comments:
Post a Comment