फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के कचेहरी विद्यार्थी चौराहा स्थित सभासद विनय तिवारी की देखदेख में राह चलते लोगों को इस भीषण गर्मी को देखते हुए जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किया। कचेहरी जाते राहगीरों को शरबत पिलाया। जिसकी जनता ने सराहना की। श्री तिवारी लगातार अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित व समानित छवि के चलते सभासद हैं।
राहगीरों को शर्बत वितरित करते सभासद व अन्य। |
मानव सेवा संस्थान कई वर्षां से समाजसेवा के रूप के कार्य करता चला आ रहा है। जिसके तहत कई लोगों को मदद प्राप्त हुई है। आज इसी बैनर के अंतर्गत शरबत वितरण का कार्यक्रम के चलते राहगीरों को गर्मी से राहत मिली। समाजसेवी कार्य में मुख्यता सभासद विनय तिवारी, सभासद अधिवक्ता ऋतिक पाल, अधिवक्ता संदीप त्रिपाठी, अधिवक्ता राजकिशोर अवस्थी, मो जुनैद, वरिष्ठ पत्रकार सीबी सिंह त्यागी, मो0 जर्रेयाब खान, महिला सहयोगी में संगीता दिवेदी, नीता पटेल, पूनम राय, करुणा शुक्ला, वीणा पांडेय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment